किसान विरोधी है योगी सरकार- सुरेशचंद
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ किसानसभा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर किसान सभा की शिकारपुर मंडल कमेटी के बैनर तले बिजली के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ों किसानों ने जमकर प्रदर्शन कर धरना किया और मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुये उपखंड अधिकारी सोमदत्त सोलंकी को सौंपा।
इस अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी सदस्य कामरेड सुरेशचंद ने कहा कि योगी सरकार ने बिजली की दरों में अब तक तीन गुना वृद्धि की है। किसानों के नलकूपों के बिलों में भी 200 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी है। इसके अलावा कॉमर्शियल व घरेलू बिलों में अनाप शनाप बढ़ोत्तरी की है,जबकि पूर्व से ही मंहगाई के बोझ से दबे उपभोक्ताओं पर भारी बोझ पड़ेगा।किसानसभा के संयुक्त सचिव अशोक सिरोही ने कहा कि बिजली को निजी कंपनियों के हवाले करने के मकसद से ही तरह-तरह के कानून बनाकर उपभोक्ताओं को फंसाया जा रहा है। अनाप शनाप बिल उपभोक्ताओं से वसूले जा रहे हैं।उन्हें चोरी के नाम पर उत्पीडि़त किया जा रहा है।
किसान सभा के क्षेत्रीय सचिव जयभगवान शर्मा ने कहा कि फिक्स्ड चार्ज व लाइन काटने-जोड़ने के नाम पर उपभोक्ताओं से नाजायज वसूली की जाती है। ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हैं ,जो आयेदिन फुंकते हैं, लाइनें भी जर्जर हैं। किसानों को कुल 4-5 घंटे ही बिजली मिल पाती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यदि बिजली बिलों को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।इस अवसर पर बच्चू सिंह हरपाल सिंह, मूलचंद त्यागी, श्रीकृष्ण शर्मा, अय्युब मलिक ,पंकज, कुंवरपाल सिंह, सूरजपाल सिंह लक्ष्मण सिंह इंद्रपाल सिंह राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
000000000000000000000