प्लास्टिक की जगह कपड़े व जूट के थैलों का प्रयोग करने की अपील
खुली जीप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ प्लास्टिक छोड़ने का जनता से किया आहवान
शहर के प्रमुख मार्गो पर चार हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने बनायी मानव श्रंृखला
जिला कारागार मंे कैदियों द्वारा बनाये 20हजार कागज के लिफाफों का किया गया वितरण
जिलाधिकारी ने कागज के लिफाफे अपने हाथों से जनता व दुकानदारों को भेंट किये
दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली को भव्य रूप दिया
स्काउट, एनसीसी छात्रों द्वारा बैन्ड बजाकर पॉलिथीन मुक्त रैली की शोभा बढ़ाई
जिला प्रशासन के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सहयोग किया
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिला बुलन्दशहर को प्लास्टिक मुक्त जनपद बनाये जाने के लिए कलेक्ट्रेट के पास स्थित काला आम चौराहे से स्कूली बच्चों की एक विशाल रैली शहर के प्रमुख बाजारांे से निकाली गयी, जिसमें दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए मानव श्रंृखला बनाकर आम जनमानस को प्लास्टिक प्रयोग को छोड़ने का संदेश दिया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने खुली जीप में खड़े होकर आम जनता और दुकानदारों से जनपद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने में सभी का सहयोग जरूरी बताया। खुली जीप में उनके साथ दो स्वत्रतंता संग्राम सेनानी चौधरी जहान सिंह तथा चौधरी महावीर सिंह ने शहर भ्रमण के दौरान आम जनता व दुकानदारों से प्लास्टिक प्रयोग से तौबा करने का आहवान किया। नगर भ्रमण के दौरान जिला कारागार में बन्दियों द्वारा 20हजार कागज के लिफाफों का वितरण आम जनता, दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को देकर सिंगलयूज प्लास्टिक छोड़ने का आहवान किया।
उन्होंने स्वयं अपने हाथों से कागज से बने विभिन्न साइज 250 ग्राम एवं 500 ग्राम के थैलों को आम जनता व दुकानदारों को प्रदान करते हुए सिंगलयूज प्लास्टिक प्रयोग को छोड़कर कागज, जूट व कपड़े के थैले प्रयोग करने पर जोर दिया। यह विशाल रैली काला आम चौराहे से अंसारी रोड, अम्बर टाकिज, डिप्टी गंज, सर्राफा बाजार, लालकुंआ, बूरा बाजार होते हुए अंसारी रोड चौराहे पर समापन हुआ। समापन के अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस को संबोधित किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।सम्बोधन में उन्हांेने एक घण्टे तक साथ रहे वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साहस को अभिवादन करते हुए कृतज्ञता प्रकट की। इसी प्रकार विशाल रैली में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को धन्यवाद किया और कैदियों द्वारा बनाये गये कागज के थैलों का वितरण के लिए जिला कारागार अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रयोग करने से सारा जनमानस प्रभावित होता है, इसके प्रयोग से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों को बढ़ावा मिलता है।उन्होंने कहा कि अभी इस अभियान की शुरूआत है।इस अभियान में सभी का प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण के नासूर बनती जा रही प्लास्टिक का प्रयोग रोकने में सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी है।उन्होंने पॉलिथीन के प्रयोग को पूर्ण रूप से बन्द करने का आहवान करने के लिए इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना बहुत जरूरी हो गया है।उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घर तथा आसपास के लोगों को इसके प्रयोग से होने वाले खतरनाक नुकसान के बारे में जरूर बतायें जिससे आम जनमानस प्लास्टिक प्रयोग को खुद छोड़ेंगे।रैली मंे दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली को भव्य रूप दिया तथा स्काउट, एनसीसी छात्रों द्वारा बैन्ड बजाकर पॉलिथीन मुक्त रैली की शोभा बढ़ाई।
विशाल रैली में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, सहायक पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार, जेल अधीक्षक ओ0पी0 कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0के0 तिवारी, बीएसए अमरीष कुमार, ईओ नगर पालिका डॉ0 पंकज सिंह, प्रधानाचार्य शिवकुमार अग्रवाल जनता इन्टर कॉलेज जहांगीराबाद सी0पी0 अग्रवाल सहित भारत विकास परिषद के दीपू गर्ग, नीरज अग्रवाल, चन्द्रभूषण मित्तल, व्यापार मण्डल के धर्मराज सिंह, चिराग सिंघल एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, केन्द्रीय विद्यालय, लीलावती कान्वेन्ट स्कूल, जे0पी0 जनता इन्टर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल डायट परिसर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर एवं ग्रामीण, हाईलैण्ड पब्लिक स्कूल, शिवचरन इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज, जूनियर हाईस्कूल तथा जियाउल इस्लाम जूनियर हाईस्कूल, मदरसा कासियाना ऊपरकोट, हैरिटेज पब्लिक स्कूल, जूनियर हाईस्कूल हरिश्चन्द्र नगर, राजकीय इन्टर कॉलेज, मुस्लिम इन्टर कॉलेज, स्वामी विवेकानन्द सरस्वती इन्टर कॉलेज, हकीम मुकुटलाल हाईस्कूल, गांधी बाल निकेतन कन्या इन्टर कॉलेज, आर्य कन्या इन्टर कॉलेज, एम0बी0एम0 कन्या इन्टर कॉलेज, डीएवी इन्टर कॉलेज तथा शिवकुमार अग्रवाल जनता इन्टर कॉलेज जहांगीराबाद विद्यालयों के अध्यापक एवं छात्र-छात्रायें, स्काउट एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
0