दोस्त को पहनाई वर्दी का फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
मामले में अधिकारियों ने साधी चुप्पी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (छतारी)।थाना छतारी पर तैनात एक सिपाही ने अपने दोस्त को अपनी ही वर्दी को पहना दिया और वीडियों बना ली,जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि पुलिस विभाग ने अपनी वर्दी को आम जनता व अपने मित्रों को पहनने का अधिकार नहीं दिया है,मगर कुछ पुलिसकर्मी ऐसा कर गुरजते है जो बाद में पछताते है,तब तक उनका पछतावा बेकार साबित होता है।ऐसा ही एक वाकया छतारी थाने के एक सिपाही का है,जिसने अपनी वर्दी को अपने दोस्त को पहना दिया और वीडियो बना ली,मगर उसे यह पता नही था कि जिस वर्दी को उसने अपने दोस्त को पहनाया है,उस पर केवल उसी का अधिकार है,जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया,जो जिले में चर्चा का विषय बनी हुई हैै।जब इस बारे में थाना प्रभारी से बातचीत की गयी तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की,वहीं सीओ डिबाई ने भी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
00000000000000000000000