दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (गुलावठी)।गाजियाबाद में 22सितम्बर को आयोजित हुई दिव्यांग फैशन शो में प्रतिस्पर्धा में नगर के बड़ा मोहल्ला भीम नगर निवासी पायल कर्दम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।
नगर के बड़ा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय देवेंद्र सिंह की बेटी पायल कर्दम ने अपनी अदाओं और सुंदरता से गाजियाबाद के पुराना बस अड्डा के निकट आयोजित किये गए फैशन शो कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथिगणों और लोगों का मन मोह लिया और अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।इस हुनर और सुंदरता पर पायल कर्दम को कार्यक्रम की मिस सुंदरी घोषित किया गया।पायल कर्दम की इस कामयाबी पर पायल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है।वहीं मीडिया से बातचीत में पायल ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी माता सोना देवी व नगर में क्लीनिक चलाने वाले डॉ साद को दिया है।पायल का कहना है कि उसकी हर जरूरत में माँ सोना देवी व डॉ साद ने हर संभव मदद व सहयोग दिया है,वह इसके लिए उनकी ऋणी रहेगी।
00000000000000000000000000