दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।ड्रग और फूड सेफ्टी विभाग टीम द्वारा अरनियां थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर स्थित दुग्ध डेयरियों पर अचानक से छापे मारे गये। टीम ने डेयरी से 50-60 प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किये। ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग दुधारू पशुओं को लगाने में किया जाता है।छापे के दौरान अधिकारियों ने बरामद किये सभी ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को नष्ट करा दिया है। इस दौरान मिलावट के शक में टीम ने दूध के दो नमूने भी लिए।अधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालकों ने जमकर विरोध किया,विरोध होता देख फूड सेफ्टी टीम ने स्थानीय पुलिस बुला ली और तब जाकर दूध की सेम्पलिंग की गयी।उक्त कार्यवाही से दुग्ध डेयरी संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
0