दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जनपद में एडीओ समाज कल्याण मुथरेश नारायण और एक रिटायर एडीओ समाज कल्याण का रिश्वत लेता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मचा है।
बताया जाता है कि सिकान्द्रबाद तहसील में एडीओ समाज कल्याण मुथरेश नारायण तैनात है। विधवा पेंशन की तमाम औपचारिकता पूर्ण करने के बाद भी लोगों से एडीओ और रिटायर एडीओ खुलेआम रिश्वत ले रहे है।नियम के विपरीत रिटायर एडीओ समाज कल्याण से दफ्तर एवं सरकारी कामकाज कराया जा रहा था।पीडि़त ने एसएसपी, डीएम और मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।पीडि़त ने एडीओ पंचायत मुथरेश नारायण पर फोन से धमकाने का भी आरोप लगाया है।इस घटना के बाद एडीओ समाज कल्याण मुथरेश नारायण पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।
एडीओ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल,मचा हड़कम्प