गांधी जयन्ती पर प्रभात फेरी तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा


मलिन बस्तियों में स्वच्छता कार्यक्रम तथा सफाईकर्मी सम्मानित होंगे
रक्तदान शिविर तथा कुष्ठ आश्रम में दवाई एवं फलों का वितरण होगा
राष्ट्रीय एकीकरण पर विचार गोष्ठी, भजन प्रतियोगिता का आयोजन भी




दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि गांधी जयन्ती समारोह को वृहद स्तर पर मनायें। उन्हांेने बताया कि गांधी जयन्ति पर 2 अक्टूबर को प्रातः 5 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री एवं अन्य महापुरूषों की प्रतिमाओं के आसपास सफाई एवं चूना आदि का छिड़काव किया जायेगा। प्रातः 6 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी ,जो राजेबाबू पार्क से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड, चौक बाजार, डिप्टीगंज होती हुई मार्ग में पड़ने वाली सभी महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए मोतीबाग पर समाप्त होगी।प्रातः 6.30 बजे स्पोटर््स स्टेडियम टाण्डा ,बुलन्दशहर में पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए पैदल चाल आयोजित की जायेगी और फल वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रातः 8बजे सभी राजकीय भवनों, कार्यालयों, विद्यालयों पर संबंधित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा स्वच्छता की शपथ ली जायेगी।किसी बड़े हाल में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के बड़े चित्रों का अनावरण एवं माल्यार्पण किया जायेगा।आयोजित कार्यक्रमों में गांधी एवं शास्त्री के जीवन संघर्ष एवं देश सेवा व उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जायेगा।प्रातः 8.30 बजे सभी स्कूल, कॉलेजों में स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी एवं गांधीवादी जीवन दृष्टि पर प्रचार तथा विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों की वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।प्रातः 9 बजे प्रत्येक विकास खण्ड के एक ग्राम में स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर श्रेष्ठ सफाईकर्मियों को पुरूस्कार दिया जायेगा। प्रातः 9.30 बजे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन तथा प्रातः 10.30 बजे कुष्ठ आश्रम बुलन्दशहर में दवाईयों एवं फलों का वितरण तथा कुष्ठ आश्रम खुर्जा में भोजन वितरण किया जायेगा।अपरान्ह 2बजे खुर्जा बस स्टैण्ड के सामने गांधी आश्रम खादी भण्डार पर चरखा से सूत कताई प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सायं 4 बजे रविन्द्र नाट्यशाला ,बुलन्दशहर में भजन प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयनित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं राष्ट्रीय एकीकरण पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।खादी वस्तुआंे की प्रदर्शनी एवं गांधी के जीवन से संबधित फिल्म का प्रदर्शन तथा ओडीएफ प्रधानों का सम्मान समारोह किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यक्रमों के संयोजक, नामित अधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट ,जिला एवं तहसील स्तर पर होने वाले उक्त कार्यक्रमों के संबंध में सभी आयोजक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कराकर कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये। एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी, बीएसए अमरीष कुमार, डीआईओएस, जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद, लायन्स क्लब, ऑनस्ट क्लब, रोटरी क्लब, रेड क्रास सोसायटी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।