सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं
आयुष्मान योजना के लाभ हेतु सभी सीएचसी को सूचीबद्ध करायें
गौवंश सहभागिता योजना में निजी व्यक्तियों का सहयोग लें
02अक्टूबर से पूर्व सभी शौचालय प्रयोग में कराने के निर्देश
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सार्वजनिक सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने ग्राम समाज का सम्पत्ति रजिस्टर बनवाने के निर्देश दिये और जिन विभागों से एन्टी भूमाफिया संबंधी अद्यतन रिपोर्ट नहीं आयी है,वह तत्काल उपलब्ध करायें।उन्होंने कहा कि एन्टी भूमाफिया पोर्टल पर एक भी शिकायत लंबित नहीं होनी चाहिए।आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डन कार्डो का वितरण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायें।
उन्हांेने जिला अस्पताल के अतिरिक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी इस योजना के अन्तर्गत मरीजों को लाभ दिलाने के लिए अनिवार्य रूप से सूचीबद्ध कर व्यवस्था सुनिश्चित करायें ,जिससे आमजन को इस योजना का भरपूर लाभ उपलब्ध कराया जा सके। निराश्रित गौवंशों को समाज सेवा में रूचि रखने वाली संस्था व व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर गौवंश पालने के लिए उपलब्ध करायें, क्योंकि इस कार्य में जितनी सहभागिता होगी ,उतना ही अच्छा परिणाम रहेगा।उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान अथवा गौशाला संचालक इस कार्य में सहयोग करने में आनाकानी करें ,उनके नाम बतायें जाये। निराश्रित गौवंश के लिए हरा चारा तथा भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहना चाहिए। गौशाला निर्माण में कार्य की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।गौशाला में स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर हर समय अद्यतन रहने चाहिए। सभी पशुओं की जीओ टैगिंग शत प्रतिशत होनी चाहिए।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जो शौचालय प्रयोग नहीं कर रहे हैं ,इस संबंध में उन लोगों को इस अभियान की महत्ता के बारे में अवगत कराया जाये तथा ओडीएफ संबंधित कार्यो को 2 अक्टूबर से पहले पूर्ण करायें तथा सामुदायिक शौचालयों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई अवश्य होनी चाहिए। प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रयोग को प्रतिबन्धित करते हुए कार्यवाही करें। कार्यालयों में प्लास्टिक की बोतल, गिलास एवं प्लेटों का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कूड़ा निस्तारण के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट डिस्पोजल कराने के निर्देश दिये।प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जीओ टैगिंग कार्य शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि जिन बेघर लोगों के पास आवास नहीं है ,उनकी पात्रता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करायें।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पात्रों का चयन प्राथमिकता पर सुनिश्चित किया जाये।बैठक में खाद्यान्न की उपलब्धता, स्वास्थ्य विभागों की विभिन्न योजनाओं, गौवंश आश्रय स्थलों पर मैनपावर की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सहकारिता विभाग की ऋण वसूली, खाद बीज की उपलब्धता सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में उपाध्यक्ष प्राधिकरण शफकत कमाल, सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा, एडीएम वित्त मनोज कुमार सिंघल, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ0 के0एन0 तिवारी, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, पीडी सर्वेश चन्द्र, डीपीआरओ अमरजीत सिंह, सीवीओ डॉ0 लक्ष्मी नारायण, पीओ डूडा ए0एम0 खान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।