ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर सरकारी जगह पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप


खाद के गड्ढों को लेकर चमेड़ी गांव में भीषण विवाद
ग्राम प्रधान द्वारा सगे संबंधियों को कब्जा कराने पर ग्रामीणों ने किया दावा





दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (डिबाई)। कोतवाली क्षेत्र के गाँव चमेड़ी मे खाद के गड्ढों की जमीन को लेकर गांव मंे भीषण विवाद हो गया।जिस पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर खाद के गड्ढों की जमीन पर सगे संबंधियों को कब्जा कराने का दावा किया हैं।
शुक्रवार को कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव चमेड़ी निवासी शाह सिह ,कमल सिंह ,तोताराम ,श्वेम सिह आदि दर्जनों ग्रामीणों द्वारा 4 जून ,2019 को तहसील दिवस में एक प्रार्थना पत्र देकर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गांव चमेड़ी में सरकारी जमीन स्थित खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा ग्राम प्रधान नत्थू सिंह द्वारा अपने मित्र एंव सगे संबंधियो को कराया गया है।प्रार्थना पत्र में बताया गया कि खाता नम्बर-124 में खाद के गड्ढे दर्ज है, जोकि खसरा नम्बर-76स में 0.0250 हैक्टेअर ,खसरा 183 में रकवा 0.0630 हैक्टेअर ,खसरा 198 में रकवा 0.0510 हैक्टेअर ,खसरा 199 में रकवा 0.0130 हैक्टेअर व खसरा 239 में रकवा 0.0510 हैक्टेअर  है। उक्त गड्ढों के खसरा नम्बरों पर गांव के कुछ व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि उक्त खाद के गड्ढों का प्रयोग केवल गोबर-कुंडी के लिये किया जाना चाहिये।ग्रामीणों द्वारा प्रधान पर आरोप लगाया कि कुछ लोग प्रधान के बल पर सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे है,जो न्याय संगत नहीं है।इसके लिये न्यायहित में उक्त व्यक्तियों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि खाता न0124 के खसरा नम्बर 76 स. 183 , 198 , 199 , 239 को दबंगों से कब्जा मुक्त कराकर कठोर कार्यवाही की मांग की।डिबाई कोतवाली के गाँव चमेड़ी के ग्राम प्रधान नत्थू सिंह से जब दर्पण टाइम्स टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप बिल्कुल गलत व निराधार हैं,कोई भी अवैध कब्जा गांव में नही किया जा रहा है, परन्तु कागजों के हिसाब से ग्रामीणों द्वारा बताई गई बातों को देखते हुए निर्माण हुआ है। इस सबन्ध में जांच कर दोषी पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।