दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर। गुलावठी पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त को अवैध छुरे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
विगत रात्रि एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर कोतवाली प्रभारी गुलावठी मय पुलिस बल के क्षेत्र में वाहन व वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चैकिंग कर रहे थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक जिला बदर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में गुलावठी चौराहे पर खड़ा है।बस सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के बताये गये स्थान पर पहंुचे और अवैध छुरे सहित जिला बदर को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम पता नदीम पुत्र अब्दुल हक निवासी मौ0 पीरखां कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर बताया।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को दिनांक 08.04.19 को न्यायालय, अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व बुलन्दशहर द्वारा 06 माह के लिए जनपद बुलन्दशहर की सीमा से निष्कासित किया गया था, परन्तु अभियुक्त नदीम आसपास क्षेत्र में छिपकर रह रहा था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना गुलावठी पर एक मुकदमा शस्त्र अधिनियम एवं एक मुकदमा गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
00000000000000000000000