अभियुक्तों से हजारों के जेवरात,अवैध असलाह व बाइक बरामद
बुलन्दशहर।गुलावठी पुलिस ने मुठभेड के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये जेवरात, अवैध असलाह व मोटरसाईकिल बरामद करने का दावा किया है।
गुरूवार को गुलावठी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के उपरान्त लूट की घटना को अंजाम देने आये तीन शातिर अभियुक्तों को सैदपुर फाटक के पास से लूटे गये जेवरात(सफेद धातुु के जेवरात में दो पाजेब, तीन जोड़ी बिछुऐ ,दो अंगूठी) अवैध असलाह (दो तमंचे 315बोर मय तीन ंिजंदा व एक खोखा कारतूस एवं एक चाकू ) एवं एक मोटरसाईकिल एवं 1600रूपये सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे ने अपने नाम पता विक्की उर्फ ब्रैडली पुत्र सुनील तोमर निवासी मुकीमपुर मोहल्ला गढ़ी थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद ,प्रताप पुत्र उदयवीर सिंह तोमर निवासी मौ0 महादेव राणा पट्टी कस्बा व थाना पिलखुवा हापुड़ एवं मुनव्वर हसन पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम कुरथल थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर बतायें।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के लुटेरे है, जिनके द्वारा राहगीरों से लूटपाट की घटना कारित की जाती है।अभियुक्तों द्वारा थाना गुलावठी क्षेत्र में दिनाँक 01-08-19 को विकास वर्मा (सुनार) पुत्र धनप्रकाश निवासी मौ0 शिवदत्त कस्बा व थाना गुलावठी से चाँदी के जेवरात व मोबाइल फोन लूटने की घटना कारित की गयी थी ,जिसके सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर एक मुकदमा अन्तर्गत धारा 392 के तहत पंजीकृत है। आज पुनः अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।