आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दें
विकास कार्यो की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा
प्रस्तावित कार्यो को 31दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश
नालों में कचरा डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश
नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में बड़े स्तर पर विकास कार्य होंगे
14वें वित्त आयोग मंे प्राप्त धनराशि से निकायों में विकास कार्यों के आगणन प्रस्तुत
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायांे के 14वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि से होने वाले विकास कार्यो के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और जनसामान्य की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सभी विकास कार्यो को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने साफ-सफाई के अतिरिक्त विद्युत के लटकते तारों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये।उन्होंने जनसामान्य की मूलभूत आवश्यकताओं में बिजली, पानी, आवागमन हेतु मार्ग का सुदृढ़ीकरण करायें और जलभराव होने वाले रास्तों को प्राथमिकता के आधार पर करायें।उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यो को 31दिसम्बर तक पूर्ण कराना होगा।उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों से कहा कि प्रस्तुत किये गये प्रस्तावों के बाद भी जलभराव और समस्याएं उत्पन्न होंगी तो संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए कार्य कर रहे है और प्राइवेट जमीन पर सरकारी धनराशि तभी खर्च की जायेगी,जब वह जमीन सरकार के खाते में दर्ज होगी। यदि सरकारी धन का दुरूप्रयोग मिला तो संबंधित ईओ की सत्यनिष्ठा संदिग्ध मानते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी ईओ एक प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायेंगे जिसमें शासनादेश के अनुसार कार्य कराये जाने वाली जमीन का उल्लेख होगा।उन्होंने जलभराव की समस्या पर गंभीरता प्रकट करते हुए कहा कि ऐसा प्लान करें कि जल्दी से कार्य की दोबारा नौबत न आये।उन्होंने जलभराव से निपटने के लिए नालों की बेहतर साफ-सफाई के साथ ही नालों में कचरा डालने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी निर्देश दिये।प्रभारी अधिकारी निकाय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर, खुर्जा, सिकन्द्राबाद, अनूपशहर, स्याना, जहांगीराबाद, शिकारपुर, डिबाई, गुलावठी तथा नगर पंचायत औरंगाबाद, खानपुर, बी0बी0नगर, बुगरासी, नरौरा, छतारी, पहासू तथा ककोड़ में कराये जाने वाले विकास कार्यो से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए कई प्रकरणों में अद्यतन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, एसडीएम अनूपशहर श्री सुरेश सोनी, एसडीएम सिकन्द्राबाद रविशंकर सिंह, एसडीएम स्याना सुभाष सिंह, डिप्टी कलेक्टर मोनिका सिंह सहित समस्त ईओ एवं विद्युत, जल निगम तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।