जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से भट्टा स्वामियों ने मौके पर ही बकाया राशि जमा करायी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।प्रभारी अधिकारी खनन व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील डिबाई के भट्टा स्वामियों के विरूद्ध जारी आरसी वसूली की कार्यवाही की गई है ,जिसमें भट्टा स्वामियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर आरसी की वसूली हेतु सख्त कार्यवाही अन्तर्गत मै0 सुपर ईंट उद्योग, प्रो0 असउदर्रहमान निवासी बरारी धनराशि 611280रूपये की वसूली के लिए 19 सितम्बर को बाकीदार की कुर्की कर कार को लाकर तहसील परिसर में खड़ा कर लिया गया है। मै0 वैष्णो ब्रिक्स हाउस प्रो0 संजय यादव निवासी पेसरी धनराशि 494050रूपये की वसूली के लिए 19सितम्बर को बाकीदार कुर्की करके ट्रैक्टर लाकर तहसील प्रांगण में खड़ा कर लिया गया है। मै0 पुष्पा ईंट उद्योग प्रो0 रामजीलाल निवासी दौरऊ धनराशि 43930रूपये को वसूल कर ट्रैक्टर छोड़ दिया गया। मै0 आरएस ईंट उद्योग प्रो0 सुरेश चन्द्र निवासी निवाड़ी बांगर धनराशि 695310रूपये की वसूली के लिए बाकीदार की कुर्की कर ट्रैक्टर तहसील प्रांगण में लाकर खड़ा कर लिया। मै0 गंगा ईंट उद्योग प्रो0 अंकित अग्रवाल निवास खेडि़या बक्श धनराशि 347440रूपये को पूर्ण रूप से वसूल किया गया। मै0 नम्बरदार ईंट उद्योग प्रो0 नसीम खान निवासी औरंगाबाद कसेर धनराशि 611820रूपये में से 145100रूपये की वसूली, मै0 लोधी ब्रिक्स वर्क्स प्रो0 अजब सिंह निवासी हीरापुर कलां धनराशि 657180रूपये में से 242450रूपये की वसूली, मै0 श्री सत्य सांई प्रो0 सुरेन्द्र सिंह निवासी रहमापुर धनराशि 588312रूपये में से दो लाख रूपये की वसूली की गई। मै0 भरत सिंह ईंट उद्योग प्रो0 भगत सिंह निवासी धरमपुर चौराहा धनराशि 530451रूपये की पूर्ण रूप से वसूली की गई। मै0 बलदेव ईंट उद्योग प्रो0 बलवीर निवासी केसरी धनराशि 702540रूपये में से 48 हजार की वसूली की गई। मै0 महाकान्त ईंट उद्योग प्रो0 कान्ति देवी निवासी वाजिदपुर धनराशि 575430रूपये की पूर्ण रूप से वसूली की गई। मै0 राजू ईंट उद्योग प्रो0 राजू निवासी रामपुर धनराशि 611820रूपये में से 1 लाख 50 हजार की वसूली तथा मै0 ओम ईंट उद्योग प्रो0 विजय कुमार निवासी बान्धौर धनराशि 611820रूपये में से 1 लाख 70 हजार की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त शेष संबंधित भट्टा स्वामियों के विरूद्ध जारी आरसी की वसूली हेतु विशेष अभियान चलाकर प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है।
0
जिले के 13भट्टा स्वामियों के विरूद्ध आरसी वसूली की कार्यवाही -एडीएम