दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।खुर्जा देहात पुलिस द्वारा गौकशी की घटना मे संलिप्त अभियुक्त यासीन के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 17.11.18 को अभियुक्त यासीन पुत्र मिशा निवासी मौ0 कोट थाना खुर्जा नगर द्वारा अपने अन्य साथियों संग ग्राम इस्लामाबाद मे गौकशी की घटना कारित की गयी थी ,जिसके संबंध में खुर्जा देहात पर
गौवध निवारण अधिनियम का एक मुकदमा पंजीकृत है।क्षेत्र में गौकशी कर आंतक व्याप्त कर लोक शान्ति भंग करने पर दिनांक 22.09.19 को अभियुक्त यासीन के विरूद्ध थाना खुर्जा देहात पर धारा 3(2) अर्थात एनएसए का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।उल्लेखनीय है कि पंजीकृत गौवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियोग में इससे पूर्व दो अन्य अभियुक्त सोनू उर्फ फिरोज व अफसर के विरूद्ध भी एनएसए की कार्यवाही की जा चुकी है
खुर्जा देहात पुलिस ने गौकशी में लिप्त यासीन पर की एनएसए की कार्यवाही
• Darpan Times