महामहिम ने बुगरासी नगर पंचायत से फ्री एंबुलेंस को दी हरी झंडी


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुगरासी नगर पंचायत की गरीब जनता को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा देते हुये हरी झंडी देकर रवाना किया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष आरिफ शहीद खान ने सभी सभासदों के सहयोग से जोरदार स्वागत किया।वहीं वकार अहमद द्वारा बॉम्बे टावर का निर्माण कर बुगरासी को विकास की उच्च शिखर पर पहंुचाने का कार्य किया है।इस मौके पर केरल के राज्यपाल ने बॉम्बे टावर के उद्घाटन पर बुगरासी की जनता को ढेर सारी बधाई दी।सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे और प्रशासन मुस्तैद रहा।सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरे की भी सहायता ली गई।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ,सीओ, नरसेना थाना प्रभारी ,बुगरासी चौकी प्रभारी जगदीप सिंह मलिक भारी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। इस अवसर पर केरल के महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने अपने चाचा मास्टर आबिद खान के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ,ठाकुर सुनील सिंह ,पूर्व विधायक दिलनवाज खान आदि ने भी महामहिम का स्वागत किया।अंत में महामहिम ने जनता को धन्यवाद देते हुए संदेश दिया कि मैं आप ही लोगों के बीच से हॅू और आपका आशीर्वाद लेकर आज यहां तक पहुंचा हूं, यह सब आपकी दुआओं का असर है,सबसे गुजारिश करूंगा कि अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें ताकि आज की शिक्षा ही कल देश का भविष्य बन सके।अपने तो सभी प्यार करते हैं,आप सब अपने देश से प्यार करें।
0