मन्दिर में फांसी लगाकर की व्यापारी ने आत्महत्या


शिवालय में घंटे पर शव लटका मिलने से फैली इलाके में सनसनी




 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (गुलावठी)।लोहा व्यापारी ने मन्दिर के घंटे से लटककर शिवालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फोरंेसिक विभाग की टीम व पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
कोतवाली गुलावठी क्षेत्र निवासी लोहा व्यापारी अमित गुप्ता उर्फ बॉबी (42) का शव शुक्रवार को प्राचीन बडा महादेव मन्दिर के शिवालय में नंदी के ऊपर लगे घंटे पर लटका मिला तो इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन-फानन में मन्दिर समिति के पुरूषोत्तम गर्ग आदि मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी मृतक के परिजनों व पुलिस को फोन कर दी। मृतक के भाई वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह अमित दुकान पर नहीं पहुंचा, काफी देर तक इंतजार करने के बाद अमित को तलाशने में लगे थे कि अमित के फांसी लगाने की खबर मिल गयी। अमित काफी समय से व्यापार में मंदी और घाटे को लेकर परेशान रहता था, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अमित गुप्ता ने फांसी लगाकर शिवालय में आत्महत्या कर ली।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आत्म हत्या के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है।प्रथम दृष्टया मामला अवसाद का प्रतीत हो रहा है। बताया जाता है कि मन्दिर के पुजारी सुरेश शर्मा रोजाना की तरह लगभग 12 बजे मन्दिर के कपाट बन्द कर अपने घर चले गये थे। मृतक अमित गुप्ता अपने पीछे पत्नी कीर्ती गुप्ता, पुत्र विनायक व पुत्री सताक्षी को छोड गये है।मृतक व्यापारी के परिवार में कोहराम मचा है।