दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (अनूपशहर)। गांव अंधियार में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनायी जा रही नाली निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर ग्रामीणों में रोष है।मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव दर्जनों ग्रामीणों के साथ एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से वार्ता की।
घटिया सामग्री लगाने तथा एक माह से जेई के साइड पर न आने की फोन पर की शिकायत जिस पर एक्सीएन पीडब्ल्यूडी द्वारा मौके पर जेई को भेजकर ग्रामीणों से वार्ता कर जांच के निर्देश दिए मौके पर पहुंचे जेई से वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने की विरोध में नारेबाजी तथा ठेकेदार द्वारा दस एक का मसाला लगाने दौयम ईट का इस्तेमाल करने तथा जेई के महीनों बाद साइड पर पहुंचने की बात कहते हुए ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी की उपस्थित ग्रामीणों के साथ ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने संबंधित नाले चिनी गई ईंट को हटाकर मसाले घटिया मसाले को दिखाते हुए सैंपलिंग मांग की तथा जेई प्रमोद कुमार द्वारा जांच के दौरान मौके पर कोई मानक व मसाले के संबंध में संतोषजनक उत्तर न देने से ग्रामीण उत्तेजित हो गए तथा नारेबाजी कर मौके पर एक्सईएन एसडीओ को बुलाने की मांग की तथा ग्रामीणों ने एक दस का मसाला लगाने नाले को स्टीमेट के अनुसार निर्माण न करने तथा जेई किसी विभागीय अधिकारी के निर्माण के समय मौजूद न रहने की बात कहते हुए एक्सईएन और एसडीओ को मौके पर बुलाने की मांग की ग्रामीणों की मांग पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने जिला अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी बुलंदशहर को फोन कर एक्सीएन एवं एसडीओ से जांच कराने की मांग कर ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
000000000000000000000000