पालिका की बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष पर भड़के सभासद


कई घंटों तक कार्य किया ठप्प



 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (डिबाई)।सोमवार को नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी।जहां पर सभाषदांे ने जमकर हंगामा किया और नगर की साफ-सफाई को लेकर अधिशासी अधिकारी पर निशाना साधा।
इस अवसर पर सदस्यों ने बताया कि पालिका में 128सफाई कर्मचारी नियुक्त है ,जिनके सापेक्ष 125 ही कर्मचारी कार्य कर रहे है, जिनमें 14कर्मचारियों को अन्य व्यवस्था के लिए छोड़ रखा है।सभाषदों ने कहा कि अधिशासी अधिकारी की लापरवाही के कारण हमको गालियां सुनने को मिलती है।सभाषदांे ने बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष से शिकायत करते हुए कहा कि पहले सभी कर्मचारियों को वार्डो की साफ-सफाई के लिए बोला जाए। अगर कर्मचारियांे की आवश्यक्ता पड़े तो अलग से कर्मचारियों को कार्य में लगाया जाए, जो जिस काम पर है,उसे वही रहने दिया जाए।सभाषदांे ने आगे कहा कि हल्की सी बारिश होने पर नगर के मुख्य बाजार पानी से लबालब हो जाते है।यह कैसी व्यवस्था है?यदि सभी व्यवस्थाओं को ठीक न किया गया तो आज की तरह हम आगामी बैठकों का भी बहिष्कार करेंगे।अधिशासी अधिकारी की कार्य शैली को लेकर सभी सदस्यों  ने विरोध जाहिर किया।बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष क्यामुद्दीन गाजी , अधिशासी अधिकारी शमशेर सिंह ,सफाई एंव खाद निरीक्षक शमशाद ,जेई कुलदीप सिंह ,जलकल अधिकारी हिमांशु कुमार , प्रमोद कुमार , चंद्रज्ञान कुमार , सभासद मिट्ठनलाल ,शब्बीर, जब्बार सैफी ,मनोज कुमार ,निशाद गुड्डू ,सेराज ,रजत ठाकुर ,सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।