तीन युवकों द्वारा घर में सो रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक बलात्कार का प्रयास
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (गुलावठी)।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ उसके ही पड़ोस के तीन युवकों ने उसे अगवा कर सामूहिक बलात्कार का प्रयास किया।
किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाया कि रात को किशोरी घर में सो रही थी ,तभी गांव के तीन युवक उसके घर में घुसे और किशोरी को अगवा कर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुराचार का प्रयास किया।जब रात को परिजनों की आंख खुली तो किशोरी बिस्तर पर नहीं मिली,यह दृश्य देख परिजन हक्का बक्का रह गये, जिसके बाद परिजनों ने किशोरी को काफी तलाश किया।कुछ समय बाद किशोरी पड़ोस के एक घर में मिली,जहां गांव के ही तीन युवक उस को अगवा कर ले गए थे।परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।परिजनों ने पीडि़ता से पूछताछ की तो किशोरी ने रोते हुए आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने किशोरी के साथ कोतवाली पहुंचकर ग्राम चिड़ावक निवासी आरोपी तीन युवकों के खिलाफ घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिल गयी है,जांचोपरांत ही कार्रवाई की जायेगी।
0
पीडि़ता व परिजनों ने गांव के ही युवक पर साथियों संग मिलकर सामूहिक बलात्कार के प्रयास का लगाया आरोप