छापेमारी से राशन डीलर्स में मचा हड़कम्प
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जिला प्रशासन ने खाद्यान माफियाओं पर इस बार बड़ी कार्रवाई को है। नगर मजिस्ट्रेट ने अनूपशहर रोड स्थित फ्लोर मिल के गोदाम से कालाबाजारी कर लाये गए गेहूं व चावल के 600 बोरों को बरामद किया है।पुलिस ने कालाबाजारी के खाद्यान को जब्त कर मिल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की कार्रवाई की है।वही छापामार कार्रवाई से खाद्यान माफियाओं में हड़कम्प मचा है।
बता दें कि कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत नयी मंडी चौकी क्षेत्र के गांव में गेहूं ,चावल से भरे करीब 600 बोरे एक सरकारी गोदाम या किसी राशन डीलर के गोदाम में नही बल्कि एक प्राईवेट फ्लोर मिल के गोदाम में मिले है।आखिरकार सरकारी खाद्यान प्राइवेट गोदाम में क्यों और कैसे मिला?बताया गया कि यहां वा गरीब के राशन को विभागीय अधिकारियो व कर्मचारियों की साठगांठ से कालाबाजारी कर लाया गया है।प्रशासन ने मुखबिर की सूचना पर गेहूं और चावल के 600 बोरों को अपनी कस्टडी में लेकर उक्त गोदाम को सील कर खाद्यान माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है।बताया गया कि जिस समय गोदाम में छापेमारी की गई,उस समय 10-12 मजदूर सरकारी खाद्यान की फ्लोर मिल के बोरों में पलटी कर रहे थे।इतना ही नहीं तीन मजदूर मशीनों ने बोरों की सिलाई में लगे हुए थे।छापेमार टीम को देख सभी मजदूर दीवार कूदकर फरार हो गए।यही कारण है कि मिल को सील करने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही।
नगर मजिस्टेªट विवेक मिश्रा कहिन
प्रशासन ने गोदाम से दो ट्रक बोरों के साथ-साथ बोरों को सिलने वाली तीन मशीनों को भी जब्त किया है और फ्लोर मिल मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, मगर यहां सवाल यह कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाले अधिकारियों की नाक के नीचे आखिर कैसे खाद्यान का काला कारोबार फल फूल रहा है। हालांकि नगर मजिस्ट्रेट ने जांच की बात कही है ,जिससे कि गेहूं व चावल की कालाबाजारी की जड़ों तक पहुंचा जा सके।
000000000000000000000000000