दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण सिकन्द्राबाद द्वारा विधवा पेंशन के लाभार्थी से रिश्वत लिये जाने का 20सितम्बर को वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच के निर्देश दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जांच किये जाने पर सिकन्द्राबाद में तैनात ग्राम विकास अधिकारी मथुरेश नरायण को दोषी पाये जाने पर कोतवाली सिकन्द्राबाद में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्रपाल सिंह ने अपनी जांच में यह भी उल्लेख किया है कि शिकायतकर्त्ता मुकेश पुत्र इन्द्रपाल से इस संबंध में वार्ता करने पर बताया गया कि उनकी माता सावित्री देवी के विधवा पेंशन के आवेदन को अग्रसारित कर जमा करने के लिए एडीओ मथुरेश नरायण द्वारा उनसे रिश्वत के रूप में 100 रूपये लिये गये और शेष धनराशि की मांग के साथ ही शिकायतकर्त्ता को एडीओ द्वारा धमकाया जा रहा था।जांच में वायरल वीडियो में एडीओ समाज कल्याण प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये,जिसके कारण उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।जिलाधिकारी द्वारा की गयी इस कार्यवाही से जहंा एडीओ के विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मचा है,वहंी दूसरी ओर क्षेत्र की जनता ने इस कार्यवाही से खुशी जाहिर की हैै।
000000000000000000000000000000
रिश्वत लेने वाले एडीओ समाज कल्याण के विरूद्ध एफआईआर दर्ज