शिक्षक पर छात्रा के साथ मारपीट करने का आरोप, दी तहरीर


छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा को कराया अस्पताल में भर्ती



 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (छतारी)।शनिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा देने आई छात्रा ने महाविद्यालय के शिक्षक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने सहित मारपीट करने का आरोप लगाया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि कस्बा पहासू के मौहल्ला राम बिहार कॉलौनी निवासी छात्रा सुरभी कुमारी कस्बा स्थित डिग्री कॉलेज में बीएड की छात्रा है। शनिवार को छात्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह महाविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षा देने आई थी। आरोप है महाविद्यालय के एक शिक्षक ने पहले छात्रा को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया, जिसके उपरांत शिक्षक ने छात्रा को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसका सिर दीवार में मार दिया, जिससे छात्रा का सिर फट गया। उसी दौरान पीडि़ता ने मामले की जानकारी डायल 100 पर दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महाविद्यालय पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने छात्रा को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सरकारी अस्पताल भेजा। उधर, महाविद्यालय के प्राचार्य एसएन शर्मा की ओर से एक दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है, मामले की जांच करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
00000000000000000000000000
पे