अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल व अवैध असलाह बरामद
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।स्वाट टीम,डिबाई पुलिस व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्जनपदीय वांछित व शातिर पशु लुटेरांे के गिरोह के तीन सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोटर साईकिल व अवैध असलाह बरामद करने का दावा किया है।मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से शातिर अपराधी भूरा, नईमुदीन व नूरूदीन घायल हो गये,जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जो फिलहाल उपचाराधीन बताये गये हैं।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी सिटी, देहात व अपराध के निर्देशन मंे शनिवार की प्रातः प्रभारी स्वाट सुधीर कुमार त्यागी व प्रभारी निरीक्षक डिबाई अखिलेश कुमार गौड़ मय फोर्स के संयुक्त रूप से डिबाई क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो मोटर साईकिलों पर सवार पशु लुटेरांे का गिरोह बड़ी नहर के पास ,जो किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना पर दोनांे पुलिस टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची कि नहर की पटरी पर दो मोटर साईकिलों पर सवार कुछ बदमाश आते दिखाई दिए,जो पुलिस टीम को देखकर गांव मखैना की तरफ भागने लगे, जिनमें से एक मोटर साईकिल पर सवार दो बदमाश गांव नंगला भोपतपुर की तरफ मुड़ गए तथा दूसरी मोटर साईकिल पर सवार घुसराना गैल की तरफ मुड़ गए, जिनकी पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तो बदमाशांे द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी ,पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये ,जिससे दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए तथा तीन बदमाश फरार हो गए। घायल दोनांे बदमाशांे को प्रातः 07.05 बजे हिरासत में लेकर उपचार हेतु सीएचसी डिबाई भेजा गया और मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक सीटी100 मोटर साईकिल बरामद की गयी।
घटना में फरार बदमाशों की सूचना आरटी सैट के माध्यम से जनपद के सभी थानों को दी गयी।सूचना पर तत्परता से सभी थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बदमाशों की कॉम्बिंग व चैकिंग की जा रही थी।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अखिलेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस टीम के गांव सराय छबीला बम्बे पर चैकिंग कर रहे थे कि एक मोटर साईकिल सवार तीन बदमाश गांव सराय छबीला रजबाहे की पटरी की तरफ से आते दिखाई दिए,जो पुलिस टीम को देखकर मोटर साईकिल को पीछे मोड़कर भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशांे द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा फायर किया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किये गये ,जिसमें एक बदमाश नूरूदीन भी गोली लगने से घायल हो गया तथा दो बदमाश बाग की तरफ फरार हो गए। घायल बदमाश को प्रातः 10.28 बजे हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया और मौके से अवैध असलाह, कारतूस व एक टीवीएस स्पोर्ट्स मोटर साईकिल बरामद की गयी।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तांे ने अपने नाम पता भूरा पुत्र शेर मौहम्मद ,नईम उर्फ नईमुदीन पुत्र जाहिद व नूरूदीन पुत्र हाशिम निवासीगण ग्राम शेरपुर बांगर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी सिटी,देहात एवं क्राइम ने पूछताछ पर बताया कि घायल व गिरफ्तार तीनों बदमाश शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय पशु लुटेरे हैं,जो थाना रामघाट पर पशु लूट के पंजीकृत मु0अ0सं0 -113/19 अन्तर्गत धारा 394 में वांछित चल रहे थे।गिरोह को सूचना तंत्र के माध्यम से ट्रेस किया जा रहा था।तीनों बदमाश अपने गिरोह के अन्य फरार साथी तालिब पुत्र रशीद निवासी शेरपुर थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर एवं बिजेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र निवासी ढोला का नंगला थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जिए जा रहे हैं।गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात भूरा के विरूद्ध जनपद व गैर जनपदों में करीब दो दर्जन मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत है,जबकि गिरफ्तार अभियुक्त नईम उर्फ नईमुदीन के विरूद्ध जनपद व गैर जनपद में कुल सात मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं तथा अभियुक्त नूरूदीन के विरूद्ध जननपद व गैर जनपद में कुल सात मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्तांे की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मु0अ0सं0-438/19 अन्तर्गत धारा 147,148,149,307 ,मु0अ0सं0 -439 व 440/19 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 -768/19 अन्तर्गत धारा 307 (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0 -769/19 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0 -770/19 धारा 41/102 एवं 411,414 के तहत पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम (क्राइम ब्रांच) प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी ,एसआई शौकेन्द्र सिंह, एसआई श्यौपाल सिंह, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, हैड कांस्टेबल असलम, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, कांस्टेबल शीतल देव, कांस्टेबल कपिल नैन, कांस्टेबल आकाश नेहरा, कांस्टेबल वसीम, कांस्टेबल मणिकान्त त्यागी व डिबाई पुलिस टीम में अखिलेश कुमार गौड़ प्रभारी निरीक्षक डिबाई ,एसएसआई भंवरपाल सिंह थाना डिबाई, एसआई रूस्तम सिंह, एसआई छैल बिहारी शर्मा, एसआई संजय कुमार, हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार, हैड कांस्टेबल राजीव तोमर, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल सोनू सिंह, कांस्टेबल चालक उदयराज सिंह तथा कोतवाली देहात पुलिस टीम अखिलेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ,एसएसआई सरताज अली कोतवाली देहात ,एसआई राजीव कौशिक प्रभारी रिपोर्टिग चौकी मण्डी कोतवाली देहात, एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
0000000000000000000000000000
चो