टीम आरजेएस 2 अक्टूबर को प्लोगिंग और 18अक्टूबर परफेक्ट हैल्थ मेला का करेगी समर्थन


परफैक्ट हेल्थ मेला 2019 व दो अक्टूबर के प्लोगिंग अभियान के साथ आई आरजेएस पॉजिटिव मीडिया
बैठक में सकारात्मक बिहार यात्रा पार्ट 3 और शोभा माथुर मेमोरियल आरजेएस स्टार अवार्ड 2020 की हुई घोषणा



 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली।गांधी, शास्त्री और भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 28सितंबर को आरजेएस की 107 वीं बैठक में पत्रकार नवीन कुमार रोहिल्ला को भी श्रद्धांजलि दी गई।बैठक में आरजेएस अवार्डी स्व० नवीन कुमार की धर्मपत्नी पूजा रोहिल्ला भी शामिल रहीं।
आरजेएस के ऑब्जर्वर व दिल्ली सरकार में ओएसडी दीप माथुर ने बताया कि सकारात्मक भारत आंदोलन चला रहे राम जानकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा अब तक 225 से ज्यादा महापुरुषों और स्थानीय सकारात्मक व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि दी गई है।बैठक में शोभा माथुर मेमोरियल आरजेएस स्टार अवार्ड 2020 की घोषणा के साथ बिहार की सकारात्मक यात्रा पार्ट 3 की भी घोषणा की गई। 29सितंबर विश्व हृदय दिवस पर हुई इस बैठक में 18 से 20 अक्टूबर तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम,नई दिल्ली में होने वाले परफेक्ट हैल्थ मेला 2019 में फिट इंडिया पर मुख्यातिथि हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ केके अग्रवाल ने कहा कि 2 किलोमीटर चलते हुए प्लास्टिक उठाकर कूड़े में डालना प्लौगिंग है। ये आदत हमें ह्रदय रोग से मुक्त रहने की है।स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करना ही गांधी जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने इसके लिए आरजेएस फैमिली का आह्वान किया कि ऐसा करते हुए दो फोटो या दस सेकंड का विडियो शेयर करें।
मुख्य अतिथि दिल्ली मेडिकल कॉउंसिल के रजिस्ट्रार और डीएमए के अध्यक्ष डा.गिरीश त्यागी ने कहा कि डीएमए के सभी ब्रांच स्वच्छता दिवस में भाग लेंगे। इस अवसर पर डीएमए के महासचिव डा0 अरविंद चोपड़ा भी मौजूद रहे। बैठक में स्वच्छता पर डा0 रवि भाटिया ने प्रकाश डाला। आरजेएस स्टार और गांधी मार्ग के संपादक मनोज झा ने आरजेएस फैमिली और नई पीढ़ी से सभी महापुरुषों की अच्छाईयों को ग्रहण करने का आग्रह किया।
आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि दो दर्जन टीम आरजेएस पॉजिटिव मीडिया संस्थानों ने अक्टूबर में होने वाले परफेक्ट हैल्थ मेला और आरजेएस की सकारात्मक बिहार यात्रा को अपना समर्थन दिया है। 2 अक्टूबर को 2किमी प्लोगिंग के लिए डीएमए और एचसीएफआई के समर्थन में 25 राज्यों की आरजेएस पॉजिटिव मीडिया भी आगे आई है।बैठक में आरजेएस की 8 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 14 दिवसीय सकारात्मक बिहार यात्रा पार्ट 3 का बैनर का लोकार्पण मुख्य अतिथियों और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया ,दिल्ली एनसीआर ने किया।आरजेएस स्टार फैमिली अवार्ड्डी स्व० नवीन कुमार रोहिल्ला की धर्म पत्नी पूजा रोहिल्ला एवं  डेली डायरी न्यूज ,गजब समाचार, संज्ञान न्यूज आदि के साथ-साथ और गांधी-शास्त्री और भगत सिंह पर लेख लिखने के लिए रेशमदयाल को आरजेएस फैमिली की ओर से सहयोग-राशि प्रदान किया गया।