स्वास्थ्य विभाग आयोजित करेगा शिविर, परिवार नियोजन के बारे में देगा जानकारी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर। जनपद में 26सितम्बर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है।जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कार्यक्रम की प्रचार-प्रसार सामग्री सहित परिवार नियोजन के साधन भेज दिए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सामग्री बांटी जाएगी।जनपद के ब्लॉक डिबाई में नसबंदी शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसकी जानकारी केंद्र प्रभारी सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को दे दी गईं है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हरि प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि जनपद में 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केएन तिवारी द्वारा जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित स्वास्थ्य उपकेंद्रों प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, साथ ही सभी की जिम्मेदारी भी तय की गई है। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डा. रोहतास यादव ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित उपकेंद्रों के लिए परिवार नियोजन के साधन जैसे- कंडोम, कॉपर टी , अंतरा, छाया पर्याप्त मात्रा में भेज दी गई है। कार्यक्रम के दौरान जिलेभर के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर कैम्प लगाकर परिवार नियोजन की सामग्री बांटी जाएगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा उपकेन्द्र पर क्षेत्र के सभी योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी दी जाएगी ।
26सितम्बर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस आयोजित