डीजीपी ने एसएसपी से मांगा स्पष्टीकरण
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।यमुनापुरम निवासी दो पड़ौसियों के बीच हुये झगड़े में कंट्रोल रूम पर तैनात एक पुिलसकर्मी ने अपने परिचित का साथ देकर पड़ौसी के साथ मारपीट कर गंभीर चोंटें पहंुचाई,जो उपचाराधीन होने के कारण मामले की शिकायत सदर विधायक ने डीजीपी से की है।जिसके परिपेक्ष्य में डीजीपी ने एसएसपी बुलन्दशहर को तलब किया है।उक्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है।
विधायक द्वारा डीजीपी को प्रेषित शिकायती पत्र में कहा गया कि सुनील कुमार पुत्र रतिराम ग्राम अकबरपुर रैना थाना अगौता जिला बुलन्दशहर के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कुलदीप पुलिसकर्मी हाल तैनाती कंट्रोल रूम यमुना पुरम बुलन्दशहर के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश जारी करने को लिखा है,जिसमें 07सितंबर,2019 को कार्यालय भारतीय जनता पार्टी ,विधानमंडल दल विधानसभा के पत्रांक-116 में बुलन्दशहर के एसएसपी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
क्या है पूरी घटना?
पीडि़त सुनील कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बुलन्दशहर के यमुना पुरम स्थित मेरे मकान के पास मेरे पड़ोसी से मेरी कहासुनी हो गई थी,जिसमें मेरी पत्नी ने डायल100 पुलिस को सूचित किया था तथा मेरे पड़ोसी की पत्नी ने कुलदीप को फोन किया था ,जो यमुनापुरम कंट्रोल वायरलेस ऑपरेटर के पद पर तैनात है तथा कुलदीप का मेरे पड़ोसी के घर काफी आना-जाना था। पुलिस ने मुझे थाने ले जाने को कहा।मैं पुलिस वालों के साथ फैंटम पर उनके साथ चल दिया ,लेकिन रास्ते में मॉल के पास खड़े कुलदीप ने फैंटम गाड़ी रुकवाई और मुझे गाड़ी से उतारकर मेरे साथ मारपीट की ,जिससे मुझे काफी चोटें आई ,जिससे मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।उक्त पुलिसकर्मियों ने सरकारी अस्पताल में मेरा मेडिकल कराया,जिसमें काफी चोटें आई थी।
0