अभय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, रवि की तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं
प्रतापगढ़(दर्पण टाइम्स)। विवादित आइएएस अधिकारी अभय सिंह और उनके मामा भाजपा नेता रवि सिंह के बीच गुरुवार देर रात शहर के राजधानी होटल में प्रापर्टी को लेकर मारपीट हो गई।सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहंुचकर समझाने का प्रयास किया, जिसमें दोनो ओर से तहरी दे दी गयी और अभय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है,जबकि उनके मामा की तहरीर पर फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया हैं।
भाजपा नेता रवि सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भांजे अभय सिंह व उनके गुर्गों ने देर रात उनके साथ मारपीट की।रवि सिंह ने गुरुवार की देर रात में नगर कोतवाली में तहरीर दी। उनका आरोप है कि अभय सिंह के दबाव के कारण अभी मुकदमा कायम नहीं हुआ है। उधर अभय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। बता दें कि अभय सिंह बुलन्दशहर के डीएम रह चुके हैं और अवैध खनन मामले में सीबीआई उनके यहां छापे भी मार चुकी है,जहां से लाखों की नकदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुये थे।