महिला की मौत के घंटों बाद चिकित्सक ने परिजनों को जानकारी दी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (डिबाई।शुक्रवार को एनएच-509 स्थित एक अस्पताल में उपचाराधीन महिला की चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हो गयी।महिला की मौत की खबर सुनर परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि महिला ममता पत्नी इन्द्रपाल सिंह निवासी गांव रेहमापुर को कुछ समय से केवल बुखार ने घेर रखा था,जिसे चिकित्सक ने अस्पताल में भर्ती कर लिया।जब मरीज को कोई फायदा न हुआ तो परिजन मरीज को अलीगढ़ ले जाने हेतु कहने लगे,मगर डाक्टर ने रूपयों के लालच में मरीज को अलीगढ़ भेजने के लिए मना कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाया कि डाक्टर ने उनसे इलाज के लिए 20हजार रूपये भी जमा करा लिए थे।लेकिन महिला की मौत सांय 4 बजे हो गई थी।चिकित्सक मौत की खबर को छिपाये रहे और सांय 6बजे चिकित्सक ने महिला की मौत की पुष्टि की और परिजनो का आरोप है कि जिस समय महिला की मौत हुई थी, उसी समय चिकित्सक व अन्य स्टाफ अस्पताल से फरार हो गये। परिजनों एंव ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर तो आई,परन्तु किसी ने भी मृतक के परिजनों की नहीं सुनी।परिजनों ने बताया कि डॉ0 प्रदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।उधर लोगों ने बताया कि इस प्रकार के केस पहले भी इस चिकित्सक द्वारा किये जा चुके है ,या तो यह अस्पताल किसी नेता की शह पर चल रहा है या फिर ऐसे चिकित्सक को धन कमाने के सिवाय मानवता का कोई सहजता नही है। परिजनों ने बताया कि जब महिला की मौत पर चिकित्सक का विरोध किया तो चिकित्सक व उसके स्टाफ ने परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुये अभद्रता की और अधिक विरोध करने पर वे लोग क्लीनिक छोड़कर भाग गये।
0000000000000000000000