वायरल वीडियो के आधार पर कथित आरोपियों को पुलिस कर रही चिन्हित, मचा हड़कम्प
जल्द ही गिरफ्तार कर भेजेगी जेल
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
खुर्जा।विगत चार दिन पूर्व बाइक सवार दबंगों ने स्कूली बच्चों की बस के चालक-परिचालक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा करने के मामले में ट्रांसपोर्ट मालिक ने तीन युवकों को नामजद करते हुये चार के विरूद्ध धारा 147, 308, 323, 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया हैै। अब पुलिस वायरल वीडियों के आधार पर मामले की जांच कर रही है,जो भी दोषी होगा उनके विरूद्ध संख्त कार्यवाही की जायेगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विगत चार दिन पूर्व अर्थात 14अक्टूबर को कुछ युवकों ने गांव टैना गोसपुर के पास एल्पाइन स्कूल बस के चालक-परिचालक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसके संबंध में वायरल वीडियों के आधार पर ट्रांसपोर्ट मालिक राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी मौ0 खत्रीबाड़ा थाना सिकन्द्राबाद ने तीन युवकों पंकज पुत्र बीरपाल, अंकित पुत्र चन्नू, शेखर पुत्र भगत सिंह निवासीगण गांव टैना गोसपुर कोतवाली खुर्जा नगर को नामजद किया है। अब पुलिस वायरल वीडियों के आधार पर ही चिन्हित चारों युवकों के विरूद्ध जांचांेपरांत कार्रवाई करेगी।
क्या है पूरा प्रकरण ?
विगत चार दिन पूर्व अर्थात 14अक्टूबर को एल्पाइन स्कूल की बस स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी कि इसी बीच किसी बच्चे ने बोतल से पानी पीया, पानी बस की खिड़की से नीचे गिर गया, जो रास्ते से होकर गुजर रहे एचआर 29एन 2777 नम्बर की बाइक पर सवार पंकज, अंकित व शेखर के ऊपर जा गिरा, जिससे वे लोग गुस्से में आपा खो बैठे और तुरत बाइक को बस के सामने लाकर खड़ा कर दिया और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब बस चालक चन्द्र प्रकाश पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी गांव धमैड़ा नारा और पहासू निवासी शफीक ने उनका विरोध किया तो उक्त युवक पहले वहां से भाग गये और गांव टैना की मार्केट स्थित एक दुकान से लाठी-डंडे लेकर आ गये और आते ही चालक-परिचालक से हाथापाई कर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे चालक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।उसी समय घटना को देख अन्य अन्य ग्रामीणों के मौके पर पहंुचने पर दबंग युवक बाइक छोड़कर फरार हो गये। लोगों ने दबंगों द्वारा चालक व परिचालक की पिटाई की वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सूचना पुलिस को दी, जिस पर वायरल वीडियों को देख पुिलस विभाग में हड़कम्प मच गया और पुिलस अब मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियों के आधार पर जांच कर कथित अभियुक्तों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की जुगत में लगी है।
0000000000000000000000000000