डीएम व एसएसपी ने संयुक्त रूप से गांव गुठावली व मालागढ़ में की औचक छापेमारी

अभियान के दौरान मौके से विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी नहीं मिली
इस अभियान के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से अवैध रूप से आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री बनाने वालों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गयी।
दिनांक 19.10.19 को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री बनाने की सूचना पर ग्राम गुठावली व मालागढ़ में छापेमारी की कार्यवाही की गयी। मौके पर कोई व्यक्ति आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री बनाते हुए नहीं पाया गया और न ही किसी प्रकार की आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री मिली। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामवासियों को हिदायत दी गयी कि अगर कोई व्यक्ति अवैध आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री का कार्य करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
डीएम व एसएसपी ने अपील की है कि जनपदवासियों में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री बनाने का कार्य न करे। अगर किसी व्यक्ति को उसके गांव अथवा आसपास आतिशबाजी,विस्फोटक सामग्री बनने की सूचना प्राप्त होती है या जानकारी मिले तो तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी को दें ,ताकि उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
00000000000000000000000000