गुब्बारों से इको फ्रेंडली रावण का पुतला बना कर संदेश दिया



 


 


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर(अनूपशहर)।नगर के सनराइज स्कूल में विजयदशमी पर्व के उपलक्ष में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने की।पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार जैन सहित सभी लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनोहरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बच्चों द्वारा रामलीला का मूक प्रदर्शन समारोह विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। गुब्बारों से इको फ्रेंडली रावण का पुतला बनाया गया, विद्यालय प्रबंधक पुनीत जैन ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।