हाइवे पर हादसे में शिक्षक की मौत, चार घायल


हाइवे पर हादसे में शिक्षक की मौत, चार घायल
दो वाहनों के बीच दबी आल्टो कार को मुश्किल से बाहर निकाला
गमी में शिरकत कर गुलावठी लौट रहा था परिवार
गुलावठी(द.ट.)।एनएच-91 पर दो वाहनों के बीच कार दब जाने से गमी में शिरकत कर लौट रहे शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि परिवार के ही चार लोग घायल हो गये।समाचार लिखे जाने तक मृतक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुलावठी निवासी साहिल (37) मुफीद-ए-आम इण्टर कॉलेज में शिक्षक के पद पर सेवारत थे। बुद्धवार को शिक्षक साहिल अपनी पत्नी शबाना, भाई जावेद, इम्त्यिाज व पिता नानक खान के साथ अल्टो कार में सवार होकर अलीगढ एक रिश्तेदारी में गमी में शिरकत कर लौट रहे थे कि देर रात को मेरठ-बुलन्दशहर हाईवे पर चंदपुरा गांव के पास एक आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिये ,जिससे अल्टो कार में पीछे आ रहे एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी, दोनांे वाहनों के बीच में अल्टों कार बुरी तरह दब गयी, जिससे कार सवार पाचों लोगों को हाईवे पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से साहिल व शबाना को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। साहिल की मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
0000000000000000000000000000