गुलावठी(द.ट.)। एसीजेएम के आदेश पर अधिवक्ता की भूमि का कूटरचित तरीके से बेचकर लगभग 50 लाख रूपये हड़पने के आरोप में आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बुलन्दशहर निवासी अधिवक्ता गौरव महेश्वरी का आरोप है कि गुलावठी के गांव भमरा में भूमि है, जिसकी देखरेख के लिए शकील पुत्र बाबू निवासी गुलावठी को रखा था। आरोप है कि शकील ने कूटरचित तरीके से 4-5 लोगों ने मिलकर भूमि कई लोगों को बेच दी और लगभग 50 लाख रूपये हड़प लिये। मांगने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि शकील व 4-5 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
00000000000000000000000