हिन्दूवादी संगठनो ने प्रदर्शन कर कमलेश तिवारी के हत्यारों को फांसी की मांग की
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
खुर्जा। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर रोष जाहिर करते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा हिंदू नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई।उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार होने के बावजूद एक के बाद एक हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है।कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की है कि हिंदूवादी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हुए हिंदू नेता के हत्यारों पर अविलंब कार्रवाई कर उन्हें फांसी दी जाए।
000000000000000000000000000