अभियुक्त से लूटे गये कुंडल व अवैध असलाह,कारतूस बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।खुर्जा देहात पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद लूट व चोरी की कई घटनाओं में वांछित चल रहे 20,000 रुपये का पुरूस्कार घोषित अपराधी अकबर उर्फ लद्दड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलाह ,कारतूस व लूटे गए कुण्डल बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के आदेश पर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खुर्जा गोपाल सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक 24.10.19 को थाना प्रभारी खुर्जा देहात सतेन्द्र कुमार मय पुलिस फोर्स के देखरेख शान्ति व्यवस्था तलाश वांछित अपराधी एवं संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग मे व्यस्त थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आपके थाने की कई घटनाओं में वांछित पुरूस्कार घोषित अपराधी ग्राम हजरतपुर पूठरी जाने वाले रास्ते पर रजबाहे की पुलिया के पास कहीं जाने की फिराक मे खड़ा है।सूचना पर थाना प्रभारी खुर्जा देहात मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु घेराबन्दी की गयी,जिस पर अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को अवैध असलाह व लूटे गये कुण्डल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम व पता अकबर उर्फ लद्दड पुत्र सोनू निवासी ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर बताया।
एसपी देहात ने गिरफ्तार अभियुक्त अकबर उर्फ लद्दड से पूछताछ पर बतया कि अभियुक्त अंतर्जनपदीय शातिर किस्म का लुटेरा व चोर है, जो थाना खुर्जा देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -226/18 अन्तर्गत धारा 392,411 ,मु0अ0सं0 -247/18 अन्तर्गत धारा 457,380 एवं मु0अ0सं0 -299/18 अन्तर्गत धारा 380 में वांछित चल रहा था ,जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी बुलन्दशहर द्वारा 20,000 रुपये का पुरूस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त अकबर उर्फ लद्दड के विरुद्ध लूट व चोरी आदि के संगीन धाराओं में जिले के विभिन्न थानों पर करीब नौ मुकदमे पंजीकृत है।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खुर्जा देहात पर मु0अ0सं0 -279/19 अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ एवं मु0अ0सं0 -280/19 अन्तर्गत शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सतेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष खुर्जा देहात, एसआई रोहित कुमार, सिपाही वीरेन्द्र कुमार, सिपाही सन्नी राणा, सिपाही जितेन्द्र कुमार, सिपाही मांगेराम शामिल रहे।
000000000000000000000000000000