आसपास के घरों को कराया खाली
टैंकर से गैस रिसाव पर टीम ने पाया काबू
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (डिबाई)।शुक्रवार को नरौरा स्थित परमाणु केन्द्र के मुख्य गेट के सामने एक तेजगति टैंकर के पलटने से इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वहां के बासिंदो ने देखते ही देखते पुिलस की मदद से इलाके को खाली कर दिया,मगर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया कि फायर ब्रिगेड एवं क्रेन मशीनों को मौके पर बुलाया गया।
बताया गया कि नरौरा -रामघाट रोड पर नरौरा परमाणु केंद्र के समीप अनियंत्रित टैंकर खंभे से टकराकर इंडेन गैस का टैंकर पलट गया। गैस के टैंकर पलटने से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घर छोड़कर भागने लगे।टैंकर के रोड पर पलटने से टैंकर से गैस का रिसाव शुरू हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस के रिसाव को देखते हुए आसपास के मकानों को खाली कराया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर के पास का रास्ता बन्द कर लोगों को टैंकर के पास जाने से मना किया। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने अलीगढ़ के इंडेन गैस कार्यालय पर संपर्क कर गैस के रिसाव को रोकने के लिए टीम को बुलाया और अलीगढ़ से नरौरा पहुँचकर गैस के रिसाव को बंद किया। वहीं लोगों में भय के कारण अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था।
वहीं आसपास में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस टैंकर के पलटने से बड़ा हादसा हो सकता था। यह टैंकर नरौरा एटॉमिक परमाणु केंद्र के गेट पर ही पलटा है। अगर गैस रिसाव के कारण टैंकर में आग लग जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था ,जिस तरीके से टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है ,पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आसपास के मकानों को खाली कराया था, इससे पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।उधर कुछ लोगों का कहना है कि गैस के टैंकर के पास आवारा जानवर किस तरह से मदमस्त घूम रहे हैं। शायद इन्हीं को बचाने में यह हादसा हुआ है।मामले की जांच की जा रही है, सही कारण का तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा।
00000000000000000000000