नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
गढ़मुक्तेश्वर(दर्पण टाइम्स)।मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर उत्तराखंड की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।वहीं आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता के शिकायती पत्र पर संबंधित थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई,जिसके बाद पीडि़त महिला का मामला कोर्ट में चला गया।कोर्ट ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
सिंभावली क्षेत्र में उत्तराखंड की रहने वाली एक महिला को एक जुलाई को पड़ोसी युवक अपने दो दोस्तों के साथ कार में बैठाकर सिंभावली लेकर आया। कार में बैठे कर तीनों लोगों से बातचीत होने लगी। आरोपियों ने पीडि़त महिला की नौकरी मिल में लगवाने का भरोसा दिलाया। जिस पर महिला बातों में फंस गई और मिल में नौकरी करने को राजी हो गई, जिसके बाद पीडि़त महिला को कार में बैठाकर फैक्ट्री के पीछे सुनसान रास्ते पर आरोपियों ने जबरदस्ती डरा धमका कर बारी बारी से सामूहिक दुष््कर्म की वारदात को अंजाम दिया।किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। पीडि़त महिला ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई,जिस पर पीडि़त महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई ,जिसके बाद न्यायालय ने संबंधित थाने को तीनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
0000000000000000000000000000