<no title>


ग्रीप पटाखे ही प्रयोग में लायें-रविन्द्र कुमार
पटाखों का प्रयोग रात्रि 8 से 10बजे तक ही करें- डीएम



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)। दीपावली पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार में पुलिस, प्रशासन और संबंधित अधिकारियों तथा सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करते हुए जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिए कि ग्रीन पटाखे प्रयोग किये जायें। पटाखों का प्रयोग रात्रि 8 से 10 बजे तक ही कर सकेंगे, तथा लड़ीदार पटाखों का प्रयोग नहीं किया जायेगा। मिट्टी के दीपकों पर किसी भी प्रकार का तहबाजारी शुल्क नहीं लिया जाये। मिलावटी दूध और मिठाई की चेकिंग निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जाये,  लेकिन अनावश्यक रूप से उत्पीड़न न किया जाये।
उन्होंने निर्देश दिए कि कचरा जलाना बिल्कुल मनाही है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए अब सेटेलाइट से तस्वीरें ली जा रही हैं, इसलिए अब कोई छुपा नहीं सकता है। कूड़ा जलाने पर नियंत्रण न करने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खुर्जा तथा बुलन्दशहर पर ढाई-ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है।उन्होंने एआरटीओ, अधिशासी अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि विशेष तौर से धनतेरस पर खरीददारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार में आएंगे तो ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण में रखने की योजना बनाये, जिससे जाम लगने की नोबत न आने पाये।उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि सभी सीएचसी पर जलन रोकने सम्बधी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही डॉक्टर भी ड्यूटी पर उपस्थित रहे। विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने के लिए सभी अधिशासी अभियंता अपने अधीनस्थों सहित अलर्ट रहे।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वयं प्रेरित होकर दिल से ड्यूटी करेंगे तो निश्चित रूप से कार्य अच्छा होगा। दीवाली की रात को जुआ खेलने वालों पर प्रभावी नियंत्रण किया जाय, लेकिन अनावश्यक रूप से उत्पीड़न न किया जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, एएसपी रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार, सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष सहित सबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी तथा जनपद के सभ्रांत नागरिक भी उपस्थित रहे।