युवक की गला दबाकर हत्या कर शव बाग में फैंका
बाग में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।एक व्यक्ति द्वारा ग्राम महुआखेड़ा निवासी एक रिश्तेदार को अपने साथ ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को बाग में फैंकने का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों की सूचना पर संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा और मृतक के भाई रिंकू राय पुत्र सत्यपाल सिंह से मामले की नामजद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना पहासू अन्तर्गत गांव महुआखेड़ा निवासी ज्ञान प्रकाश उर्फ मोण्टी पुत्र सत्यपाल सिंह की गला दबाकर हत्या कर शव ग्राम अलीपुर के समीप आम के बाग में फेंक दिया था।राहगीरों ने जब शव को देखा तो उसकी सूचना डायल 100 पुलिस को दी।घटना की सूचना पाकर डायल 100 व थाना पहासू पुलिस एवं सीओ मनीष कुमार यादव आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे।घटना की सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
क्या बोले परिजन.......
वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व 14अक्टूबर,2019 को 6.30बजे सांय सुखदेव पुत्र मेखराज सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर तेलिया उर्फ मेथना थाना जहांगीराबाद हमारे घर पर आया था और वह मृतक ज्ञान प्रकाश को अपने साथ ले गया था।जब देर शाम तक ज्ञान प्रकाश घर नहीं पहुंचा तो हमने आसपास खोजबीन की,लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद ज्ञान प्रकाश नहीं मिला ,तब हमने सूचना थाना पहासू पुलिस को दी।थाना पुलिस ने हमें यह कहकर वापस कर दिया कि लिखित में तहरीर दीजिए, जिसके बाद हम लोग घर लौट आए और बुधवार की सुबह हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक का शव गांव अलीपुर के समीप बाग में पड़ा है,जब वहां जाकर देखा तो अज्ञात शव ज्ञान प्रकाश का निकला।फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वही एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कथित अभियुक्त सुखदेव मृतक की बहन से शादी करना चाहता था ,जिसका मृतक ज्ञानप्रकाश विरोध करता था, इसी से नाराज होकर सुखदेव ने ज्ञानप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी,साथ ही बताया कि कथित अभियुक्त व मृतक की बहन के काफी समय से अवैध संबंध थे, जिसके चलते सुखदेव पुत्र मेवालाल की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी और अभियुक्त तभी से मृतक पर उसकी बहन से शादी करने का दबाब बना रहा था।