दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में फल एवं सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना।विक्रेताओं द्वारा ई-मण्डी के संबंध में होने वाली परेशानियों के संबंध में बताया गया ।
इस पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा कि शासन द्वारा नियमावली प्रख्यापित हो चुकी है और ई-मण्डी को मान्यता दी जा चुकी है।उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था को समाप्त करने के संबंध में पूर्व से ही अवगत कराया जा चुका है। यह समस्या स्थानीय समस्या नहीं है।इसका उपयोग भविष्य में सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि आने वाली कठिनाइयांे का समाधान कराया जायेगा, जिसके लिए मण्डी सचिव पुष्पेन्द्र वर्मा को निर्देश दिये।वार्ता के दौरान दो दर्जन फल एवं सब्जी, अनाज विक्रेता ,व्यापारी उपस्थित थे।
0