प्रदेश के मुख्यमंत्री गांव अटेरना पहुंचे

डॉ0 चन्द्रमोहन के पिता के देहान्त पर शोक संवेदना व्यक्त की



 


 


 


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद बुलन्दशहर के अटेरना गांव पहुंचकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन के पिता हरपाल सिंह राघव के विगत दिनों देहान्त होने के फलस्वरूप उनके आवास पर हरपाल सिंह राघव के चित्र पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतृप्त परिवार के सभी सदस्यों से वार्ता कर उनके बारे में जानकारी ली तथा दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद बुलन्दशहर के गांव अटेरना पहुंचे ,जहां उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।बता दें कि डा0 चन्द्रमोहन के पिता का 27 सितंबर को निधन हो गया था।इस दौरान करीब 15मिनट तक सीएम योगी परिवार के बीच उपस्थित रहे।वहीं जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे को लेकर पहले से ही तमाम व्यवस्थाएं कर रखी थीं।दरअसल सरकारी कार्यक्रमों के चलते सीएम योगी अपने करीबी और भाजपा के यूपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ.0 चन्ंद्रमोहन के पिता के देहांत के समय बुलन्दशहर नहीं पहुंच पाए थे। इस दौरान सीएम के साथ राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सुरेश राणा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर समेत कई विधायक भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री के सूचना सलाहाकार मृत्युंजय कुमार, मंत्री गन्ना विकास सुरेश राणा, वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद एटा राजवीर सिंह, विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही, संजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह लोधी, विजेन्द्र सिंह खटीक, डा0 अनिता लोधी राजपूत, ब्लॉक प्रमुख नौहझील (मथुरा) राजेश चौधरी, मण्डलायुक्त अनिता सी0 मेश्राम, एडीजी मेरठ जोन प्रशान्त कुमार, आईजी आलोक सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।