पुलिस वेरिफिकेशन में पैसे की मांगने करने पर दरोगा राकेश कुमार निलम्बित

पीडि़त से कहा, तेरे लड़के को मिर्गी आती हैं, की रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी


 



 



बुलन्दशहर(द.ट.)। पुलिस वेरिफिकेशन में पैसे की मांगने करने पर एसएसपी ने एक दरोगा को निलम्बित कर मामले की जांच सीओ अनूपशहर को सौंपी गयी है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भिक्की गिरी पुत्र धर्मपाल गिरी निवासी ग्राम मौजपुर थाना अनूपशहर, जनपद बुलन्दशहर द्वारा एसएसपी, बुलन्दशहर को फोन कर अवगत कराया गया कि थाना अनूपशहर में तैनात दरोगा राकेश कुमार उसके लड़के की पुलिस वेरिफिकेशन करने घर आये थे और 05 हजार रुपये की मांग की गयी तथा न देने पर धमकी दी गयी कि उसके लडके को मिर्गी आती है, जैसी रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करने की बात कही गयी। पीडि़त द्वारा इस सम्बन्ध में एक वीडियो एसएसपी के व्हाट््सएप पर उपलब्ध करायी गयी ,जिसमें दरोगा राकेश कुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि पैसे न देने पर लडके को मिर्गी आती है, के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर से भी जांच आख्या प्राप्त की गयी ,जिसमें दरोगा राकेश कुमार पर लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये ,जिससे पुलिस बल की छवि धूमिल हुयी है।एसएसपी द्वारा दरोगा राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये प्रकरण की जाँच क्षेत्राधिकरी अनूपशहर के सुपुर्द की गयी है।
00000000000000000000000000000