पत्रकार के भाई की हत्या की गयी थी
दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।जहाँगीराबाद कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों हुई मीडियाकर्मी के भाई की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है।पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया कि बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के गांव डबकौरा में एक युवक की सड़ी गली लाश ईंख के खेत में मिली थी। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।शव की शिनाख्त नरसेना थाना क्षेत्र के गांव सबदलपुर निवासी धर्मपाल के रूप में हुई थी। जहां खेत में सड़ा गला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी,वही पुलिस प्रशासन के सामने भी इस हत्याकांड को खोलना चुनौती बन गया था। मामले की जांच में जुटी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को धर्मपाल की हत्या के आरोप में श्यौराज सिंह निवासी बांसुरी को नगर स्थित बुलन्दशहर बस स्टैंड के निकट से उस समय हिरासत में ले लिया ,जब वह कहीं भागने की फिराक में था।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया है कि धर्मपाल से उसकी अच्छी दोस्ती थी, जिसके कारण वह अक्सर उसके घर आता जाता रहता था।विगत 12 अक्टूबर को श्यौराज सिंह ने धर्मपाल को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और डबकौरा की ओर ले गया। डबकौरा में ही रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद श्यौराज सिंह ने धर्मपाल का शव ईंख के खेत में फेंक दिया। पुलिस ने धर्मपाल की हत्या के आरोप में बांसुरी निवासी श्यौराज सिंह को जेल भेज दिया है।वही कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच करने पर बांसुरी निवासी श्यौराज सिंह का नाम प्रकाश में आया था। श्यौराज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने सारा घटनाक्रम उगल दिया। धर्मपाल की हत्या के आरोप में बांसुरी निवासी श्यौराज सिंह का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
0000000000000000000000000000