स्कूल में बच्चों ने मनाया दशहरा, श्रीराम ने किया अहिरावण का वध


धंू-धूंकर जल उठा अहिरावण का पुतला, पुतले का दहन देख बच्चों ने बजाई तालियां



 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (गुलावठी)।कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने श्रीराम-लक्ष्मण की वेशभूषा धारण कर दशहरा पर्व मनाया। शनिवार को नगर के कौशिक किड्स एंड पब्लिक स्कूल में दशहरे का आयोजन किया गया ,जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर श्रीराम का अवतार श्लोक ने तथा लक्ष्मण का रूप जय कुमार ने धारण कर रावण का अंत कर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले का दहन होते ही धूं-धूं की आवाज निकलने से छोटे-छोटे बच्चों ने प्रसन्न होकर तालियां भी बजाई और श्रीराम के जयकारे लगाए।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने अन्य देवी-देवताओं का भी रूप धारण किया ,जिसमें रावण का वैभव, हनुमान जी का अर्नव, भोले नाथ का निकुंज, गणेश का लक्ष्य तथा सीता का रोल अनुष्का ने निभाया।इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मंगल सिंह चपराना व प्रभात सैनी रहे।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक वीना कौशिक, प्रधानाचार्य दिनेश कौशिक व उप प्रधानाचार्य रेखा सैनी, संजीव, ओम, विष्णु सक्सैना, बिरजू, पूजा, नीलम, मोनिका, प्रीति, सुरेखा, अदिती आदि लोग मौजूद रहे।
000000000000000000000000000