स्वाट एवं नगर पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय लुटेरे को पकड़ा

अभियुक्त से 45हजार की नकदी, आई10 कार व अवैध असलाह बरामद
अभियुक्त ने विगत तीन माह पूर्व गैस एजेंसी कर्मचारी को बेहोश कर 5.67 लाख की लूट की थी



 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र स्थित चार खम्बा रोड पर घटित लूट की घटना में संलिप्त एक अन्तर्राज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 45,000 रूपये नकद ,एक आई10 कार व अवैध असलाह बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा एसपी अपराध शिवराम यादव एवं एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्त के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर रवीन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.10.19 की रात्रि में प्रभारी स्वाट सुधीर कुमार त्यागी मय टीम एवं कोतवाली नगर पुलिस टीम संयुक्त रूप से तलाश वांछित अपराधी अपराधियो की धरपकड़ में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विगत दिनों स्वाट टीम पर जानलेवा फायर कर भागने वाले अभियुक्तों में से एक अभियुक्त कार में सवार होकर सूजापुर गांव की तरफ ततारपुर मजार के पास किसी व्यक्ति से असलाह, कारतूस लेने आने वाला है।सूचना पर दोनों पुलिस टीम मजार के पास छिपकर अभियुक्त का इंतजार करने लगी कि कुछ समय पश्चात धमैडा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी ,जिसकी घेराबन्दी कर रूकवाकर कार मंे सवार एक अभियुक्त को अवैध असलाह व नकदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम व पता जोगेन्द्र सैनी उर्फ मुकेश उर्फ लम्बू उर्फ कालू पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम छापुर थाना इन्दी जिला करनाल (हरियाणा) बताया।अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी 45,000 रूपये की नकदी, एक आई 10 ग्राण्ड कार नं0 यूपी-14सीयू-7643 एवं एक तंमचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।
एसपी अपराध ने गिरफ्तार अभियुक्त जोगेन्द्र सैनी द्वारा पूछताछ पर बताया कि उसने अपने साथी सुनील गुर्जर उर्फ नेता पुत्र मामचन्द निवासी काढीखेड़ा थाना व जनपद हापुड, नितिन जाट उर्फ सोनू छिल्लर पुत्र सुरेशपाल निवासी तुमैलागढी थाना दोघट जनपद बागपत व जरीफ कुरैशी उर्फ पहलवान पुत्र हनीफ निवासी मौ0 भड़भूजा वाला कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड के साथ मिलकर दिनांक 22.07.19 को कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चार खम्बा रोड पर विजय कुमार पुत्र परागदत्त पाण्डेय निवासी जनपद सुल्तानपुर से 5.67 लाख रूपये लूट की घटना कारित की गयी थी ,जिसके संबंध मे कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 -628/19 अन्तर्गत धारा 392 पंजीकृत है।इसके अतिरिक्त अभियुक्त जोगेन्द्र व उसके साथी सुनील गुर्जर की दिनांक 15.10.19 को ततारपुर रोड पर आने की सूचना स्वाट टीम को प्राप्त हुई थी ,जिस पर प्रभारी स्वाट मय पुलिस टीम द्वारा तत्काल ततारपुर रोड पर पहुंचकर आई10 गाड़ी मे सवार दोनों अभियुक्तों को घेराबन्दी कर गिरफतारी का प्रयास किया गया था तथा अभियुक्तगण पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए फरार हो गये थे ,जिसके संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 -982/19 अन्तर्गत धारा 307 (पुलिस मुठभेड) के तहत पंजीकृत है।
एसपी अपराध ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जोगेन्द्र सैनी शातिर किस्म अपराधी है ,जिसके द्वारा अपने उक्त साथियों संग जनपद बुलन्दशहर, हापुड़ व हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों व जनपदों में लूट आदि अपराधिक घटनाएं कारित की जाती है। शेष फरार तीनों अभियुक्त सुनील गुर्जर, नितिन जाट व जरीफ कुरैशी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्त जोगेन्द्र के विरूद्ध विभिन्न थानों, जनपदों में दस अपराधिक मामले संगीन धाराओं में दर्ज है।अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 -1008/19 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्यागी, एसआई शोकेंद्र सिंह, एसआई श्योपाल सिंह, हैड सिपाही असलम खां, हैड सिपाही जितेन्द्र सिंह, सिपाही वसीम, सिपाही कपिल नैन, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही हेमन्त कुमार, सिपाही यशवीर ढाका, सिपाही संजीव बालियान, सिपाही आकाश नेहरा, सिपाही शीतल देव, सिपाही व चालक मणिकांत त्यागी एवं नगर कोतवाली पुलिस टीम में अरूणा राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, एसआई अनुराग सिंह कोतवाली नगर ,एसआई रामनरेश,सिपाही कुलदीप शामिल रहे।
00000000000000000000000000000000