त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के दृष्टिगत जिला प्रशासन सतर्क

जिला मजिस्ट्रेट ने बैठक कर अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश
दूध,मावा व  अन्य खाद्य पदार्थो की जनपद से बाहर आपूर्ति न हो-रविन्द्र कुमार



 


 


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर।दीपावली के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने एक आवश्यक बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि सतर्क दृष्टि रखते हुए पदार्थो में मिलावट के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाये।अभियान के दौरान निष्पक्षता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। खराब छवि वाले दुकानदारों के विषय में जानकारी संकलित कर ली जाये और उनके विरुद्ध टीम बनाकर आकस्मिक रूप से प्रवर्तन की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि दूध और मावे में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में कहीं भी मिलावटी दूध व मावे की आपूर्ति न होने पाये। विशेषकर खुर्जा और सिकन्द्राबाद से दिल्ली तथा गाजियाबाद में आपूर्ति होने वाले दूध व मावे के संबंध में सतर्क दृष्टि रखते हुए अभियान चलाया जाये और सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी दशा में मिलावटी दूध और मावा व अन्य खाद्य पदार्थों की जनपद से बाहर आपूर्ति न हो। लाइसेंस हेतु विक्रेताओं के प्राप्त आवेदनों का क्रमानुसार नियमतः निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।बैठक में एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रभारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश वर्मा, यशपालसिंह, कुंवरपाल सिंह, धनंजय सिंह, आरके सिंह, मनोज कुमार राजपूत, मनोज गौड़, आशा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
00000000000000000000000000