विद्युत टीम की पूर्व चेयरमैन के घर एवं महाविद्यालय में छापेमारी

चेयरमैन सहित 16 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज


 



 


 


 


दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (छतारी)।कस्बा छतारी एवं देहात क्षेत्र के दर्जन भर ग्रामों में मंगलवार को डिबाई एसडीओ द्वितीय धीरज कुमार मिश्रा व एसडीओ प्रथम रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में जेई सत्यम कुमार एवं धनंजय पटेल ने मय विद्युत टीम के साथ छापेमारी की।
छापेमारी मे टीम को कस्बा छतारी के मौहल्ला महावीर बाजार में पूर्व चेयरमैन मंगलसैन गुप्ता के घर पर लगे विद्युत मीटर के केबिल में कट मारकर अबैध रूप से विद्युत प्रयोग करते पाये गए।वहीं विद्युत विभाग की छापेमारी में पूर्व चेयरमैन के महाविद्यालय में अतिरिक्त विद्युत लोड पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।एसडीओ देहात धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय में एक किलोवाट का कॉमर्शियल कनेक्शन था,निरीक्षण में विद्युत लोड 11.4 किलोवॉट पाया गया।यहां सबसे ज्यादा चौकाने की बात तो यह कि जब भाजपा सरकार में भाजपा के ही नेता सरकार के आदेशों का सही पालन नहीं कर रहे हैं तो आम जनता इसका अमल कैसे करेगी? वहीं विद्युत टीम को गांव चौढेरा मे दस घरों व गांव बरखेड़ा में  छः घरों में विद्युत कनेक्शन में भारी अनियमिततायें पायी गई थी,जिसके कारण विद्युत विभाग ने विद्युत  अधिनियम के तहत भाजपा के पूर्व चेयरमैन मंगलसैन गुप्ता व अन्य 16लोगों के विरूद्ध थाना छतारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एसडीओ डिबाई देहांत धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्युत अधिनियम के तहत पूर्व चेयरमैन मंगलसैन गुप्ता के साथ-साथ 16अंन्य लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि मेरी जनता से अपील है कि वह बिजली चोरी न करके बिजली कनेक्शन पूरी तरह से निःशुल्क ले सकते है।