विपणन निरीक्षक को ट्रांसपोर्टर से जान माल का खतरा


 


 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
बुलन्दशहर (डिबाई)।विपणन निरीक्षक मनोज कुमार ने डिबाई कोतवाली में राजीव सिंह एंड कंपनी के ट्रांसपोर्टर राजीव कुमार सिंह पर धमकी देने और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली में कराई गयी रिपोर्ट में बताया गया कि राजीव सिंह का कार्य खाद निगम के गोदाम से पीडीएस गोदाम तक राशन का खाद्यान्न पहुंचाना था। आठ बार की डीलिंग में 345 किलोग्राम वजन का खाद्यान्न कम निकला, जिसे विपणन निरीक्षक ने पूरा करने के लिए कहा था।इसी बात पर व्यापारी ने विपणन निरीक्षक को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी। निरीक्षक मनोज ने रिपोर्ट में कहा कि मुझे उनसे अपनी जान-माल का खतरा है।पीडि़त निरीक्षक ने डिबाई कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ के लिए फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग एवं प्रार्थना पत्र देकर घटना में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली प्रभारी द्वारा राजीव सिंह एंड कंपनी के विरुद्ध गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
0000000000000000000000000000