डिबाई(द.ट.)।डिबाई कोतवाली में झंडा दिवस मनाया गया। सीओ विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में झंडा फहराने के बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आनन्द लाल का संदेश पढ़कर सुनाया।
पत्र में बताया गया कि 23नवंबर,1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर ध्वज प्रदान किया। युद्ध भूमि में इस ध्वज के लिये कैसे सम्मान में सैनिक अपने आत्म बलिदान को तत्पर रहते थे।सैन्य टुकडि़या अलग-अलग तरीके के माध्यम से अपनी पहचान बनाए रखती थी। कुरुक्षेत्र में कौरवों और पांडवों के बीच हुए धर्म युद्ध में अर्जुन के रथ पर भी ध्वज पताका थ। इसकी प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय हुई।उत्तर प्रदेश पुलिस का यह ध्वज भी हमें पुलिस धर्म निभाने की प्रेरणा देता है। स्टीकर व पुलिस झंडे, अधिकारियों और जवानों की वर्दी पर सीने पर चिपकाए गए। पुलिस ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज एक साथ फहराये गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दी।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अखिलेश गौड़ ,एसआई भंवरपाल सिंह एसआई मुन्ना लाल सागर ,एस आई रुस्तम सिंह ,हेड कांस्टेबल राजीव तोमर ,कॉस्टेबल विष्णु कुमार आदि उपस्थित रहे।
0000000000000000000000000
23नवंबर को पुलिस ने मनाया झंडा दिवस