बुलन्दशहर(द.ट.)।भारत सरकार ने पूरे देश में 7वीं आर्थिक गणना, 2019 कराने का निर्णय लिया है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई।
7वी आर्थिक गणना में घरेलू प्रतिष्ठानों सहित जो उत्पादन या माल सेवाओं के वितरण(कृषि, फसल उत्पादन और वृक्षारोपण को छोड़कर) और गैर कृषि क्षेत्र (जहां स्वयं की खपत का एक मात्र उद्देश्य है, उनको छोड़कर) में लगे हुए हैं (लोक प्रशासन, रक्षा, अनिवार्य सुरक्षा में, घरेलू कर्मियों के नियोक्ता के रूप में परिवारों की गतिविधियों, क्षेत्रीय संगठनों और निकायों और गैर कानूनी गतिविधियों) की गतिविधियों को गिना जाएगा।सर्वेक्षण कार्य मोबाइल एप द्वारा किया जायेगा, सीएससी द्वारा 566 पर्यवेक्षकों एवं 2218 प्रगणकों की तैनाती की गयी है, जिनके द्वारा सर्वेक्षण कार्य किया जायेगा। इन सभी को प्रशिक्षण भी सीएससी द्वारा ही किया जायेगा।आधारभूत आंकड़ों में जनपद की कुल जनसंख्या 3499171 (जनगणना 2011 के अनुसार), कुल ग्राम 1246 (आबाद 1174, गैर आबाद 72), ग्राम पंचायतों की संख्या 951 तथा न्याय पंचायत 154 हैं।
जिलाधिकारी द्वारा सीडीओ को निर्देश दिए गए कि विकास खंड वार बुकलेट तैयार कराकर न्याय पंचायत वार प्रशिक्षण कराएं, जिसमें पंचायत सचिव का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आर्थिक गणना के सुचारू संचालन में क्षेत्रीय कार्य के लिए वार्डों तथा गांवों की प्रशासनिक इकाई के सहयोग की उपलब्धता को सुगम करना है।जिलास्तरीय गठित समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, सदस्य के रूप में सीडीओ, एडीएम वित्त, एडीएम प्रशासन, सीएमओ, उपायुक्त उद्योग, डीपीआरओ, सहायक श्रमायुक्त, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, एआर कॉपरेटिव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सामान्य सेवा केंद्र तथा सदस्य सचिव के रूप में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को नामित किया गया है। उक्त समिति द्वारा जनपद में सातवीं आर्थिक गणना सम्बधी तैयारी, प्रगति एवं संचालन में आने वाली बाधाओं को नियमित अनुश्रवण कर राज्य स्तरीय समिति को फीड बेक उपलब्ध करायेगी, जिससे समिति जनपद स्तर पर अपनी भूमिका एवं कार्यों का निष्पादन प्रभावी ढंग से कर सकेगी।बैठक में गठित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
0000000000000000000000000000